Tue. Oct 14th, 2025
Spread the love

जनतानामा न्यूज़ अल्मोड़ा उत्तराखण्ड

देहरादून। थाना रायपुर में पुलिस टीम ने थाना क्षेत्रान्तर्गत नशा करने वालों की काउंसिलिंग की थी तो जानकारी मिली कि कुछ नशा तस्करों द्वारा बेहट सहारनपुर से भारी मात्रा में अवैध चरस देहरादून में सप्लाई की जा रही है।
पुलिस टीम की ओर से मुखबिर की सूचना पर दिनांक 08-07-2025 को सोमनाथ नगर किशन डेयरी के पास से 02 महिला नशा तस्करों  को 730 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया, जिनके विरुद्ध थाना रायपुर में धारा 8/20/29 एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।
पूछताछ से पता चला कि वह दोनों सगी बहने हैं व पिछले कुछ समय से चरस बेचने के काम में लिप्त है, उनके द्वारा बेहट सहारनपुर क्षेत्रों से चरस एकत्रित कर ऊँचे दामो में देहरादून में सप्लाई की जाती है।
उनके द्वारा स्वयं उक्त चरस को एकत्रित कर अलग अलग स्थानों पर सप्लाई किया जाता था, क्योंकि महिला होने के कारण कोई उन पर आसानी से संदेह नहीं करता था। अभियुक्ताओं से पूछताछ में कुछ अन्य नशा तस्करों के नाम प्रकाश में आए हैं, जिसके संबंध में कार्रवाई की जा रही है।


गिरफ्तार अभियुक्त :-

1- शबाना पत्नी नबाब निवासी ग्राम जसमोर, थाना बेहट, जिला – सहारनपुर, उप्र, उम्र- 28 वर्ष
2- राजीदा पत्नी इंतजार निवासी ग्राम जसमोर, थाना बेहट, जिला सहारनपुर, उप्र, उम्र- 35 वर्ष

बरामदगी:-

730 ग्राम अवैध चरस