Tue. Oct 14th, 2025
Spread the love

जनतानामा न्यूज़ अल्मोड़ा उत्तराखण्ड़

अल्मोड़ा विशाल मेगामार्ट से ढुंगाधारा एडम्स गोपालधारा जोड़ने वाला मार्ग बना अवैध पार्किंग जिससे स्कूली  मार्ग में आने जाने वाले बच्चों के लिए लगातार खतरा बना हुआ है लिंक मार्ग होने के कारण इस मार्ग में दोनों तरफ दुपहिया वाहन खड़े रहते है और दुपहिया वाहन चालक भी लगातार बिना हेलमेट और अनियंत्रित गति से वाहन चलाते है।


विशाल मेगामार्ट के बगल में दूध डेयरी के सामने डॉ तुलाराम जोशी रोड में तो तीन चार लाइनो में स्कूटी बाइके खड़ी रहती है जबकि यहाँ से 2000 से अधिक स्कूली बच्चों का आवागमन होता है सड़क के दोनों तरफ खड़े दुपहिया वाहन ओर बच्चों के स्कूल के समय भी तेज गति से आते जाते दुपहिया वाहन लगातार खतरा बने हुए है, 24 घंटे वाहन खड़े होने से ढुंगाधारा पोखरखाली, मकेडी, चीनाखान,गोपालधारा, आदि क्षेत्र से कोई बीमार भी हो तो उसको अस्पताल  पहुंचाने में भी ये वाहन रात दिन बांधा उत्पन्न कर रहे है।

निगम व प्रशासन के धारानौला में गेट लगाने से कुछ हद तक वाहनों में कमी हुई है परंतु अब भी स्कूल के समय लगातार चल रहे वाहन स्कूली बच्चों व राहगीरों के लिए खतरा बने हुए है, गत दिवस नगर निगम द्वारा सड़क के गढ्ढो हेतु किये गए पैचिंग कार्यो को वाहनों ने एक दिन में उखाड़ दिया हैं, स्थानीय लोगों ओर व्यापारियों ने कहा कि इस संबंध में शीघ्र ही जिलाधिकारी,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मेयर व अन्य जनपतिनिधियों से स्थानीय लोगो और सामाजिक कार्यकर्ताओं का एक शिष्टमंडल मुलाकात कर इस समस्या के निदान को ठोस कार्यवाही की मांग हेतु मिलने जाएगा।