Tue. Oct 14th, 2025
Spread the love

जनतानामा न्यूज़ भुवन जोशी अल्मोड़ा उत्तराखण्ड

लालकुआं। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं जिला और नगर में विभिन्न पदों पर रहे जीवन कबडवाल ने कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है, लालकुआं क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी छोड़ने वाले 24 घंटे के भीतर यह तीसरे वरिष्ठ नेता है, कांग्रेस के जिला अध्यक्ष को भेजे गए त्यागपत्र में भले ही जीवन कबड़वाल द्वारा अपने स्वास्थ्य का हवाला दिया गया है, परंतु पिछले 24 घंटे से क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं द्वारा लगातार कांग्रेस पार्टी छोड़ने के क्रम में यह पार्टी को बड़ा झटका माना जा रहा है।


विदित रहे कि जीवन कबडवाल लंबे समय तक नगर कांग्रेस कमेटी में महामंत्री रहे, तथा इसके बाद वह जिला कांग्रेस कमेटी में उपाध्यक्ष भी रहे हैं, उनके पार्टी छोड़ने से कांग्रेस को बड़ा झटका लगेगा, वहीं सूत्रों से पता चला है कि वह जल्द ही कोई बड़ा कदम उठा सकते हैं। इससे पूर्व गत दिवस नगर कांग्रेस अध्यक्ष सरदार गुरदीप सिंह और लालकुआं के दो बार चेयरमैन रहे कैलाश चंद्र पंत भी कांग्रेस पार्टी को अलविदा कह चुके हैं।