जनतानामा न्यूज़ दिनेश भट्ट अल्मोड़ा उत्तराखण्ड
अल्मोडा। ग्राम पंचायत खूंट धामस सेनार चाण रौन डाल में कोसी नदी पर पुल बनाने और सड़क पर डामरीकरण करने तथा जीआईसी खूंट में पानी व्यवस्था सुनिश्चित करने और उत्तराखंड में पहाड़ी समुदाय को अनुसूचित जनजाति दर्जा देने दिए जाने को लेकर राष्ट्र नीति संगठन के तत्वाधान में और एडवोकेट विनोद चंद्र तिवारी के नेतृत्व में गांधी पार्क चल रहे आंदोलन को 30 दिन पुरे हो गए है।

आंदोलनकारियों ने इससे पूर्व पूरे क्षेत्र में भ्रमण करके एक दर्जन से अधिक गांवों तथा अल्मोड़ा बाजार का भ्रमण करके सरकार के लिए भीख जुटाई गई है। ग्रामीणों ने इसी बीच सरकार को कड़ी चेतावनी भेजी है कि यदि उनके मांगों को बहुत गहराई से नहीं देखा गया और समझ गया तो आने वाले समय में और आने वाले चुनाव में इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी ।
आंदोलन में नन्दन सिंह पूर्व प्रधान, सुशील शाह, सुरेश तिवारी, भैरव गोस्वामी, गोविंद प्रसाद, प्रताप सिंह बिष्ट पूर्व सैनिक, पूरन सिंह बोरा, दीपक आर्य आदि मौजूद थे।