जनतानामा न्यूज़ भुवन जोशी अल्मोड़ा उत्तराखण्ड
अल्मोड़ा महिला दिवस के अवसर पर ग्राम तलाड के चक्किथोव मैदान में नेहरू युवा केन्द्र की ओर से 500 मीटर दौड़ का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्र की महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया जिसमें प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान में क्रमश पूजा कनवाल, पूनम बिष्ट, हेमा बिष्ट रहे। विजेताओं को मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान हेमा कनवाल ने पुरस्कृत किया नेहरू युवा केन्द्र की ओर से राहुल कनवाल,पूजा बिष्ट, आरूषि बिष्ट ने दौड़ के साथ साथ महिलाओं को मतदान के लिए जागरूक भी किया गया। इस अवसर में पूर्व प्रधान विनोद सिंह कनवाल , भावना बिष्ट,राहुल कनवाल, अरविंद कनवाल, अंकित कनवाल,पवन कनवाल तथा क्षेत्र की महिलाएं उपस्थित रहे।
