Tue. Oct 14th, 2025
Spread the love

जनतानामा न्यूज़ अल्मोड़ा उत्तराखण्ड

    
मा0 मुख्यमंत्री उत्तराखंड महोदय द्वारा प्रदेशभर में चलाए जा रहे “ऑपरेशन कालनेमि” में सार्थक परिणाम हासिल करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा समस्त राजपत्रित अधिकारियों, थाना एवं चौकी प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में वृहद स्तर में अभियान चलाकर ढोंगी बाबाओं की पहचान कर विधिक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं।


      
जिस आदेशानुसार आज दिनाक 14/07/2025 को जनपद में थाना क्षेत्रों में स्थित विभिन्न मंदिरों, आश्रमों सार्वजनिक स्थानों पर सभी थाना/ चौकी प्रभारियों द्वारा  सर्च ऑपरेशन, संदिग्ध व्यक्तियों की सत्यापन प्रक्रिया एवं दस्तावेजों की गहन जांच करने पर 56 लोगों के सत्यापन किए गए जिसमें 08 बाबाओं के विरुद्ध पुलिस अधिनियम में कार्यवाही की गई है तथा 05 को भारतीय न्याय संहिता की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया है।

कालनेमी अभियान लगातार जारी है।