जनतानामा न्यूज़ भुवन जोशी अल्मोड़ा उत्तराखण्ड़

अल्मोड़ा 27 दिसंबर आज यहां राज्य आंदोलनकारी संगठन ने 26 दिसंबर को नगरखान में धरने में उठे क्षेत्रीय समस्याओं से संबंधित मुख्यमंत्री उत्तराखंड को संबोधित 8 पत्र नगर पालिका स्थित जिलास्तरीय जन सेवा केन्द्र के माध्यम से भेजे ।पत्रों की प्रति जिलाधिकारी अल्मोड़ा को भी प्रेसित करते हुए जिलास्तरीय समस्याओं के जिलास्तर पर समाधान की मांग की। यहां जारी प्रेस विज्ञप्ति में ब्रह्मा नन्द डालाकोटी एवं शिवराज बनौला ने बताया है कि अन्य समस्याओं के ज्ञापन एक एक कर प्रतिदिन आगामी दिनों में भेजे जायेंगे राज्य आंदोलनकारियों की संपन्न बैठक में अन्य निर्णयों की जानकारी देते हुए बताया कि आज प्रेसित ज्ञापनों के क्रियान्वयन की जानकारी हेतु एक सप्ताह बाद राज्य आंदोलनकारियों का शिष्टमंडल जिलाधिकारी से मुलाकात करेगा तथा संबंधित विभाग के अधिकारियों से क्रियान्वयन की जानकारी प्राप्त करेगा, मांगों पर 15 दिन के भीतर कार्यवाही न होने पर राज्य आंदोलनकारी जिला मुख्यालय में धरना प्रदर्शन करैंगे सरकार स्तर के विषयों के लिए एक माह की अवधि निश्चित की गयी है इस बीच राज्य आंदोलनकारी जनपद के अन्य स्थानों में जनसंपर्क तथा बैठकों का आयोजन करैंगे।
