जनतानामा न्यूज़ अल्मोड़ा उत्तराखण्ड
अल्मोड़ा – बीते दो दिन से हो रही लगातार तेज बारिश के चलते जनजीवन प्रभावित हो गया है, लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण लोगों की रोज की दिनचर्या प्रभावित हो गई है लोग परेशान हैं उधर नदी नाले उफान पर चल रहे हैं। लगातार हो रही बारिश के कारण हल्द्वानी अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग क्वारब सहित 9 सड़क मार्ग बंद हो गए हैं, प्रशासन द्वारा मौके पर जेसीबी तैनात की गई है लेकिन लगातार हो रही बारिश के कारण कार्य बाधित हो रहा है।

उधर अल्मोड़ा में चल रहे प्रसिद्ध नंदा देवी मेला में भी बारिश के चलते प्रभावित हुआ है भारी बारिश के चलते लोग मेले में नहीं पहुंच पा रहे हैं उधर मेले में आए हुए बाहर के दुकानदारों का भी कहना है की बारिश के कारण उन्हें काफी परेशानी उठानी पड़ रही है उधर दुकानों में लोगों के नहीं पहुंचने से खरीदारी नहीं हो रही है जिस कारण मेले में आए हुए दुकानदार भी निराश नजर आ रहे हैं। लगातार हो रही इस बारिश ने नगर निगम क्षेत्र से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक पूरी तरीके से जनजीवन प्रभावित हुआ है बात करें मानसून को लेकर विभागों की तैयारी को लेकर तो लगातार हो रही इस बारिश ने सभी विभागों के धरातलीय कार्यों की पोल खोल कर रख दी है।
धारानौला नंदादेवी क्षेत्र में कुछ मकानों को भारी नुकसान की खबर आ रही है ।