Mon. Dec 1st, 2025
Spread the love

जनतानामा न्यूज़ अल्मोड़ा उत्तराखण्ड

अल्मोड़ा, आज अल्मोड़ा जिला मुख्यालय के समीप हवालबाग विकास खंड के तलाड़बाड़ी गांव में रहने वाले नौ वर्षीय बच्चा कलक्ट्रेट के समीप निर्माणाधीन पार्किंग के लिए बनाए गए गड्ढे में डूब गया। जिसमें उसकी मौत हो गई। बच्चा गुरुवार देर शाम से घर से लापता था, उसका शव शुक्रवार सुबह बरामद हुआ।


पुलिस से प्राप्त सूचना के अनुसार तलाडबाड़ी निवासी हरीश सिंह बिष्ट का पुत्र कार्तिक अपने दोस्तों के साथ गुरुवार को अपने घर से निकला था। दोपहर बाद वे कलक्ट्रेट के पास निर्माणाधीन पार्किंग के लिए बनाया जा रहे  बारिश के पानी से भरे गड्ढे के पास पहुंचे। जहाँ नहाने के लिए गड्ढे में उतरने के दाैरान कार्तिक मिट्टी और दलदल में फंस गया जिससे उसकी माैत हाे गई। दाेनाें दोस्तों ने उसे बचाने का प्रयास किया लेकिन उसे बचा नहीं सके और डर के कारण वहां से भाग गए।

बेस चौकी प्रभारी ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। घटना के बाद से मृतक के परिवार में शाेक की लहर है।