जनतानामा न्यूज़ भुवन जोशी अल्मोड़ा उत्तराखण्ड

अल्मोड़ा आज को पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुँजवाल ने कहा की 8 ‘ 10 सालों से प्रदेश के किसानों की निजी भूमि जो मोटरमार्गों के निर्माण के लिए लोक निर्माण विभाग एवं PMGSY ने अधिगृहित की थी उस भूमि के मुआवजे का भुकतान आजतक नही हो पाया जिस कारण ऐसे छोटे गरीब किसान बहुत परेशान है मेरा राज्य सरकार व विभागों पर आरोप है कि सड़को के निर्माण के लिए अधिग्रहित की गयी जमीन का मुआवजा जानबूझ कर रोका गया है जबकि PMGSY की स्वीकृत सड़कों व राज्य सरकार की स्वीकृत सड़कों के लिए अधिग्रहित की गई जमीन का पैसा टेंडर लगने से पहले विभागों को प्राप्त हो जाता है ।
कुँजवाल ने यह भी चिंता व्यक्त की है कि आज अगर तुरंत भी विभाग मुवावजे का भुकतान करता है तो 10 वर्ष पूर्व के रेट पर भुकतान करेगा इन 10 वर्षों में जमीन का सर्किल रेट कई बार बढ़ाया जा चुका उन्होंने जोर देकर कहा है कि सरकार विभागों को सख्त निर्देश देकर मुवावजे का भुकतान तत्काल प्रारम्भ करे अन्यथा लोगों को सड़कों में उतर कर जन आंदोलन करने को मजबूर होना पड़ेगा
( पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्री गोविंद सिंह कुँजवाल जी )
