Mon. Dec 1st, 2025
Spread the love

जनतानामा न्यूज़ भुवन जोशी अल्मोड़ा उत्तराखण्ड

अल्मोड़ा 28सितंबर आज यहां राज्य आंदोलनकारी ब्रह्मानंद डालाकोटी ने द्वाराहाट में कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष तथा मनरेगा कर्मचारी नारायण सिंह रावत द्वारा द्वाराहाट के राज्य आंदोलनकारियों का अपमान करने,जान से मारने की धमकी देने की घटना की निंदा करते हुए कहा है कि राज्य आंदोलनकारियों का अपमान किसी भी सूरत में सहन नहीं किया जायेगा, उन्होंने द्वाराहाट में चल रहे राज्य आंदोलनकारियों के आंदोलन को पूर्ण समर्थन देते हुए कहा कि अपमान के आरोपी पर शीघ्र कार्यवाही नहीं की गयी तो जिला मुख्यालय में तो आंदोलन किया ही जायेगा राज्य स्तर भी आंदोलनात्मक कार्यवाही की जायेगी, डालाकोटी ने कहा कि कांग्रेस शासन में मनरेगा सहित अनेक विभागों में मानदेय पर राजनैतिक आधार नियुक्तियां की गयी हैं ।ये कर्मचारी सरकार या फिर सरकार की सहायता से चलने वाली योजनाओं से वेतन लेते हैं और पार्टी पदाधिकारी भी हैं अपनी पार्टी का काम करने के साथ साथ राजनैतिक संरक्षण के चलते आम जनता के कामों में हीलाहवाली हवाली तो करते ही हैं कुछ शिकायत करने पर डराते धमकाते भी है ।डालाकोटी ने राजनैतिक आधार पर की गयी सभी नियुक्तियों को रद्द करने की भी मांग शासन प्रशासन से की है।