Mon. Oct 13th, 2025
Spread the love

जनतानामा न्यूज़ भुवन जोशी अल्मोड़ा उत्तराखण्ड

गोपेश्वर। उत्तराखंड के चमोली जिले में आकाशीय बिजली गिरने से देवर भाभी की मौत हो गई। दोनों घर में अलग-अलग कमरे में थे। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।


पुलिस की टीम मौके पर पहुंची है।जानकारी के अनुसार चमोली जिले के नंदानगर के सरपानी गांव में बिजली गिरने से एक ही परिवार के महिला और एक पुरुष की मौत हो गई है। गांव के तालुरी तोक में अनुसूचित जाति की बस्ती में देवर जयप्रकाश (29) और भाभी हेमा देवी (33) अलग-अलग कमर में थे तभी आकाशीय बिजली गिरने से दोनों बुरी तरह झुलस गए। जिन्हें रात में ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नंदा नगर में लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। नंदानगर पुलिस थाना टीम मौके पर पहुंची है।