जनतानामा न्यूज़ अल्मोड़ा उत्तराखण्ड
इस माह अब तक 792 लोगों पर एमवी एक्ट,पुलिस एक्ट के तहत हुई कार्यवाही
ड्रिक एंड ड्राईव में 07 गिरफ्तार,15 वाहन सीज
अराजक तत्वों पर सतर्क नजर रख कसा जा रहा है शिकंजा
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा देवेन्द्र पींचा, द्वारा जनपद में अपराध नियंत्रण,सुदृढ़ कानून/ सुरक्षा व्यवस्था एवं प्रभावी पुलिसिंग हेतु सीओ व समस्त थाना/चौंकी प्रभारियों/निरीक्षक/उ0नि0 यातायात/प्रभारी इंटरसेप्टर को सार्वजनिक/पर्यटक स्थलों पर शराब पीने/पिलाने,अराजकता फैलाने वालों तथा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालो के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही के सख्त निर्देश दिये गये है ।
जनपद अल्मोड़ा के प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष/यातायात निरीक्षक/इंटरसेप्टर प्रभारी द्वारा नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध ताबड़तोड़ कार्यवाही करते दिसम्बर माह में अब तक एमवी एक्ट,पुलिस एक्ट के तहत 792 लोगों पर कार्यवाही की गई है।
मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्यवाही –
नशे में/खतरनाक तरीके/बिना हेलमेट/ड्राईविंग के समय मोबाईल का प्रयोग कर वाहन चलाने/नाबालिग द्वारा वाहन चलाये जाने/यातायात नियमों का उल्ल्घंन करने वालें 693 लोगों के विरुद्ध ताबड़तोड़ कार्यवाहियाँ की गई है। मुख्यतः
ओवरलोडिंग-08
नशे शराब में गिरफ्तार-07
वाहन सीज-15
उत्तराखंड पुलिस अधिनियम के तहत कार्यवाही-
सार्वजनिक/पर्यटक स्थलों पर शराब पीने/पिलाने, गन्दगी करने,अराजकता,न्यूशेन्स फैलाने वाले 99 लोगों के विरुद्ध कार्यवाही की गई है।
चालानी कार्यवाही के दौरान कुल 3,96,450 रुपये जुर्माना वसूला गया है।