जनतानामा न्यूज़ अल्मोड़ा उत्तराखण्ड
अल्मोड़ा, 10 दिसंबर 2024 – बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों और अन्य धार्मिक समुदायों पर हो रहे अत्याचारों के विरोध में देवभूमि रक्षा मंच द्वारा आज एक आक्रोश रैली निकाली गई। रैली नंदा देवी मंदिर से शुरू होकर मुख्य बाजार होते हुए चौहान बांटा पहुंची। वहां महामहिम राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा गया।

रैली का आयोजन:
रैली का नेतृत्व संयोजक प्रकाश लोहनी और सह-संयोजक मनोज सनवाल ने किया।
रैली में 200 से अधिक लोग शामिल हुए और 75 से अधिक लोगों ने हस्ताक्षर किए।
ज्ञापन का मुख्य विषय:
बांग्लादेश में हिंदू, बौद्ध, और ईसाई अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमलों और अत्याचारों के खिलाफ विरोध।
धार्मिक स्थलों, महिलाओं, और बच्चों पर हो रहे अत्याचारों की निंदा।
बांग्लादेश के संविधान और अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार कानूनों का उल्लंघन।
मुख्य मांगें:
भारत सरकार बांग्लादेश सरकार पर अंतरराष्ट्रीय दबाव बनाए।
संयुक्त राष्ट्र द्वारा स्वतंत्र जांच आयोग का गठन हो।
बांग्लादेश सरकार दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करे।
अल्पसंख्यकों के लिए पुनर्वास योजना और मुआवजा दिया जाए।
महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।
रैली में शामिल प्रमुख लोग:
प्रकाश लोहनी (संयोजक),मनोज सनवाल (सह-संयोजक)रवि रौतेला,कैलाश गुरुरानी
,विनीत बिष्ट,अमित साह मोनू,मनीष जोशी,किशन गुरुरानी,प्रकाश भट्ट,दीपलाल शाह,वसुधा पंत,रमा जोशी,गीता नेगी,दीप्ति सोनकर,पूनम पालीवाल और सैकड़ों अन्य नागरिक।
रैली का उद्देश्य:
बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के अधिकारों की रक्षा के लिए अंतरराष्ट्रीय हस्तक्षेप की मांग।
धार्मिक अल्पसंख्यकों की सुरक्षा और सम्मान सुनिश्चित करना।
इस ज्ञापन के माध्यम से देवभूमि रक्षा मंच ने राष्ट्रपति से इन मुद्दों पर गंभीरता से विचार करने और आवश्यक कदम उठाने की अपील की।