Tue. Oct 14th, 2025
Spread the love

जनतानामा न्यूज़ अल्मोड़ा उत्तराखण्ड

उत्तराखंड कैबिनेट की आयोजित बैठक मैं हुए कई अहम फैसले । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में यह बैठक आज बुधवार को हुई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस कैबिनेट बैठक में 22 बिंदुओं पर चर्चा हुई।


बैठक लिए गए अहम फैसले

👉ऊर्जा और आवास विभाग के मामले बिजली उपभोक्ताओं के लिए सब्सिडी देने का फैसला लिया।
👉ईडब्ल्यूएस को 3 लाख वार्षिक आय के बजाय 5 लाख किया गया।
👉एलआइजी और एलएमआइजी को लेकर भी हुआ फैसला।
👉पर्वतीय इलाकों में बाखली बनाने वालों को मिलेगी सब्सिडी।
👉30 जून और 31 दिसंबर को रिटायर होने वाले कर्मचारियों को पूरे साल का पेंसनरी बेनिफिट नोशनल इनक्रीमेंट दिया जाएगा।
👉वाहन चालकों के भत्ते के रूप में मिलेंगे 3 हजार, वर्दी भत्ते के रूप में पहले 2400 था।
👉मानवाधिकार आयोग में विभाग अध्यक्ष के रूप में वित्तीय अधिकार दिए जाएंगे।
👉डॉक्टरों के इनक्रीमेंट को लेकर हुआ फैसला।
👉अब लिंग परिवर्तन करने वालों को नाम परिवर्तन करना होगा आसान।

👉प्रदेश ट्रांसजेंडर बोर्ड के गठन को मिली मंजूरी
👉पटवारी व कानूनगो की हड़ताल अवधि को उपर्जित अवकाश के रूप में देने को मंजूरी।
👉सेब, माल्टा, गलगल का वित्त विभाग के अनुमोदन से अब विभाग ही इनका न्यूनतम समर्थन मूल्य निर्धारित कर सकेगा।
👉खेल विश्वविद्यालय को फिर से अध्यादेश के रूप में सदन में रखा जाएगा।
👉गौ सदन को लेकर हुआ फैसला। शहरी इलाकों में शहरी विकास विभाग और ग्रामीण इलाकों में पंचायतें इसे बनाएंगी।
👉प्रोत्साहन के लिए भी प्रावधान होगा।
👉रेरा के वार्षिक पर प्रतिवेदन को विधानसभा में पटल पर रखने की मंजूरी।
👉मुख्यमंत्री शैक्षिक भ्रमण योजना के तहत अब उच्चशिक्षा के छात्रों के साथ ही शिक्षकों को भी भारत दर्शन कराया जाएगा। इसके अलावा प्रतिष्ठित संस्थान भी घुमाया जाएगा।