Mon. Dec 23rd, 2024
Spread the love

जनतानामा न्यूज़ अल्मोड़ा उत्तराखण्ड

हमारा WhatsApp Group ज्वाइन करें।
Join Now

हमारा Facebook Page लाइक करें।
Like Now

    वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा  के निर्देशन में जनपद पुलिस द्वारा अपराधों की रोकथाम तथा अवैध गतिविधियों में लिप्त लोगों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जा रही है।

  इसी क्रम में दिनांक 20.12.2024 को पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी  प्रकाश चंद्र के मार्गदर्शन, *क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी  नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण तथा थानाध्यक्ष  नीरज भाकुनी के नेतृत्व में थाना बनभूलपुरा पुलिस द्वारा 03 अभियुक्तों को सट्टा खेलते/खिलाते हुए पाए जाने पर अलग–अलग जगहों, ख्वाजा कालोनी के पास रेलवे पटरी के पास थाना बनभूलपुरा व चोरगलिया रोड रेलवे फाटक के पास गफूर बस्ती की तरफ थाना बनभूलपुरा तथा इन्द्रानगर ठोकर के पीछे सामने रेलवे पटरी के पास से गिरफ्तार किया गया, तथा उनके कब्जे से सट्टा पर्ची, पैन, गत्ता मय नगदी 3370/- रूपये बरामद किए गए।


गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण

1– अबरार  पुत्र कय्यूम निवासी बडी मस्जिद के पास इन्द्रानगर  थाना बनभूलपुरा  उम्र 40 वर्ष,
2–मौ0 आलिम उर्फ टीटू पुत्र स्व0 मौ0 जाकिर  उर्फ छोटे – मोटे  नि0 साबरी मस्जिद के पास इन्द्रानगर थाना बनभूलपुरा उम्र 32 वर्ष,
3–मौ0 कमर पुत्र अब्दुल रज्जाक निवासी इन्द्रानगर ठोकर के पास थाना बनभूलपुरा उम्र 45 वर्ष, 

बरामदगी

अभियुक्तगणों के पास से क्रमशः रू0 1230.00,  रुपए 920.00, रुपए 1220.00 कुल 3370.00 रुपए तथा सट्टा पर्ची, गत्ता, तथा पेन बरामद किए गए।

    
उक्त संबंध में थाना बनभूलपुरा में एफआईआर नंबर क्रमशः 238/24,  239/24 तथा 340/24 धारा 13 जी एक्ट पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई।


पुलिस टीम

1- का0 महबूब अली
2- का0 दिलशाद अहमद
3-का0 यासीन
4- का0 अतहर
5- का0 विनोद नाथ
6-का0हरीश रावत