Tue. Oct 14th, 2025
Spread the love

जनतानामा न्यूज़ अल्मोड़ा उत्तराखण्ड

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025” अभियान को सफल बनाने हेतु जनपद में नशा तस्करों पर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए है, जिसके क्रम में नैनीताल पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है।


  इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी प्रकाश चंद्र, क्षेत्राधिकारी नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण में दिनांक 03.01.2025 को प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानी  राजेश यादव व एसओजी प्रभारी  संजीत राठौड़ के नेतृत्व  में पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र में शांति व्यवस्था/ कानून व्यवस्था एवं अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम करते हुऐ दौराने चैकिंग मटर गली एंजल कलेक्शन के पास स्कूटी UK04AE-6391 में सवार नर सिंह उम्र 33 वर्ष पुत्र दीवान सिंह निवासी बडौन खन्स्यु को चैक किये जाने पर उसके कब्जे से 01 किलो 100 ग्राम चरस बरामद कर गिरफ्तार किया गया।

      
उक्त संबंध में कोतवाली हल्द्वानी में धारा 8/20/60 NDPS ACT के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई।

बरामदगी का विवरण

1- 01 किलो 100 ग्राम चरस
2- स्कूटी संख्या UK 04AE 6391

गिरफ्तारी टीम

1- SI संजीत राठौड़ प्रभारी एसओजी
2- Si दिनेश जोशी प्रभारी मंगलपडाव चौकी
3- हे0का0 ललित श्रीवास्तव,
4- का0सन्तोष SOG
5- का0 चंदन SOG
6- का0 अमित ठाकुर