जनतानामा न्यूज़ अल्मोड़ा उत्तराखण्ड
अल्मोड़ा पीएम श्री राजकीय कन्या इंटर कॉलेज बाड़ेछीना में विंटर कैंप का उद्घाटन हो गया है। इस विंटर कैंप में छात्राओं को विभिन्न विषय विशेषज्ञों के द्वारा विभिन्न कलाओं की जानकारी एवं प्रशिक्षण दिया जा रहा है। कैंप के प्रारंभिक दिनों में नृत्य एवं ऐपण प्रशिक्षण विशेषज्ञों के द्वारा दिया गया।
विंटर कैंप के आने वाले दिनों में छात्राओं को बैंड प्रशिक्षण, हारमोनियम एवं तबला प्रशिक्षण,आर्ट एवं क्राफ्ट प्रशिक्षण दिया जाना प्रस्तावित है। कैंप के उद्घाटन सत्र में विद्यालय के एसएमसी अध्यक्ष विनोद चंद्र तिवारी उपस्थित रहे। प्रधानाचार्य प्रीति पंत एवं उपस्थित शिक्षिकाओं के द्वारा छात्राओं को कैंप में बढ़-चढ़कर भाग लेने एवं विभिन्न कलाओं की जानकारी प्राप्त करने तथा खेल-खेल में सीखने के लिए प्रेरित किया गया। इस अवसर पर शिक्षिका वर्ग किरन पाटनी,कु.भावना बिष्ट उपस्थित थे।