Mon. Oct 13th, 2025
Spread the love

जनतानामा न्यूज़ भुवन जोशी अल्मोड़ा उत्तराखण्ड

अल्मोड़ा – अल्मोड़ा नगर पालिका सभागार में 24.10.23 को होने वाले दशहरा महोत्सव के लिए दशहरा महोत्सव अल्मोड़ा समिति की बैठक आहूत की गई। बैठक में आगामी दशहरा महोत्सव की दृष्टिगत सदस्यों के सुझाव लिए गए और नई कार्यकारिणी का गठन किया गया।
बैठक में तय किया गया कि इस वर्ष 10 से 15 पुतलों का निर्माण कर उनका दहन अल्मोड़ा विश्वविद्यालय की जूलॉजी ग्राउंड में किया जाना सुनिश्चित किया गया है, और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन राजकीय इंटर कॉलेज अल्मोड़ा(GIC) मैं होना सुनिश्चित हुआ है। सर्वसम्मति से इस वर्ष अल्मोड़ा दशहरा महोत्सव के अध्यक्ष पद के लिए अजीत सिंह कार्की और सचिव पद के लिए वैभव पांडे को चुना गया है मुख्य संयोजक में हरीश कनवाल सांस्कृतिक संयोजक में मनोज जोशी कोषाध्यक्ष में राजेंद्र तिवारी मीडिया प्रभार दीप जोशी को चुना गया है। बैठक में आनंद बगड़वाल, दीप लाल शाह, अमरनाथ नेगी, ललित लटवाल, दीप सिंह डांगी, अशोक पांडे, धर्मेंद्र बिष्ट, मनोज सनवाल, विनीत बिष्ट, कैलाश गुरुरानी, संजय अग्रवाल, मनीष जोशी, किशन लाल, आशीष गुरुरानी, शरद अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।