Tue. Oct 14th, 2025
Spread the love

जनतानामा न्यूज़ अल्मोड़ा उत्तराखण्ड

पीएम मोदी से मिलने पहुंचे NSA


ऑपरेशन सिंदूर के बाद आज एक बार राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने पहुंचे हैं। जहां वे पाकिस्तान के साथ जारी तनाव पर चर्चा करेंगे।

ऑपरेशन सिंदूर के बाद सर्वदलीय बैठक शुरू

ऑपरेशन सिंदूर के बाद सर्वदलीय बैठक शुरू हो चुकी है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, जेपी नड्डा और किरेन रिजिजू बैठक में मौजूद हैं। कांग्रेस की तरफ से मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी मीटिंग में हिस्सा ले रहे हैं। बैठक के अध्यक्षता राजनाथ सिंह कर रहे हैं।

पंजाब मैं बार्डर के स्कूल किए बन्द

‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद पंजाब के छह सीमावर्ती जिलों में स्कूल बंद
भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के मद्देनजर पंजाब के छह सीमावर्ती जिलों में सभी स्कूल बृहस्पतिवार को बंद रहेंगे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि फिरोजपुर, पठानकोट, फाजिल्का, अमृतसर, गुरदासपुर और तरनतारन जिलों में स्कूल बंद कर दिए गए। तरनतारन के उपायुक्त ने एक आदेश जारी कर कहा कि जिले के सभी स्कूल आठ से 11 मई तक बंद रहेंगे। अधिकारियों ने बताया कि फिरोजपुर में अगले आदेश तक स्कूलों को अगले 72 घंटों के लिए बंद करने का आदेश दिया गया है। उन्होंने बताया कि फाजिल्का में भी स्कूल अगले आदेश तक बंद रहेंगे।

एलओसी से सटे गांव कराए गए खाली
पाकिस्तान की नापाक हरकतों के चलते लाइन ऑफ कंट्रोल और अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे सियालकोट और छंब सेक्टर के निकट के  दर्जनों गांव खाली करा दिए गए हैं। पूरी रात इन इलाकों में सेना, सैन्य वाहनों, पुलिस के वाहनों और दर्जनों एंबुलेंस की आवाजाही लगी रही। इन इलाकों के सभी अस्पतालों, पुलिस स्टेशन अलर्ट पर थे।