Tue. Oct 14th, 2025
Spread the love

जनतानामा न्यूज़ अल्मोड़ा उत्तराखण्ड

शराब, स्मैक व सट्टा सामग्री बरामद, 02 वाहन सीज


      
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा जनपद में अपराधों एवं अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाए जाने हेतु सभी थाना/चौकी प्रभारी व एसओजी को चेकिंग अभियान चलाकर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश पर सभी थाना प्रभारियों द्वारा लगातार सघन चेकिंग अभियान चलाए जा रहे हैं।

    इसी क्रम में थाना बनभूलपुरा में सघन चेकिंग अभियान के दौरान थाना प्रभारी बनभूलपुरा श्री नीरज भाकुनी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा 03 अलग अलग मामलों में अवैध शराब, स्मैक एवं हार जीत के बाजी लगाने वाले सटोरियों को कुल- 03 लोगों को गिरफ्तार किया है।

👉पहला मामला-

पुलिस टीम द्वारा  अभि0 धर्मेन्द्र कुमार पुत्र दीपक कुमार निवासी अब्दुला बिल्डिंग राम मन्दिर बगीचा बरेली रोड थाना हल्द्वानी जनपद नैनीताल उम्र 30 वर्ष को स्कूटी ACTIVA काले रंग न0 UK04AD1058 पर शराब की तस्करी करते हुऐ 03 पेटी (72 केन)  TUBORGPREMIUM BEER   के साथ वहद्  लाईन न0 12 चौराहा  बिजली पोल के पास थाना बनभूलपुरा  से गिरफ्तार किया गया है । जिसके विरुद्ध थाना हाजा  पर  मु0  FIR NO- 116/25 U/S  60/72 आवकारी अधि0 पंजीकृत किया गया है

👉पुलिस टीम-

1- कानि0  हरीश रावत
2- कानि0 मो0 अतहर

👉दूसरा मामला-

   
पुलिस टीम द्वारा एक अभियुक्त राशिद  S/O करामत हुसैन R/O अलीगढ स्कूल के पास उत्तर उजाला थाना बनभूलपुरा जिला नैनीताल उम्र 30 वर्ष को पैन गत्ता सट्टा पर्ची व नगदी  950 रुपये के साथ वहद् इस्लाम की झोपडी  के पास गौलापार्किग  थाना वनभूलपुरा से  गिरफ्तार किया गया है । जिसके विरुद्ध थाना हाजा  पर क्रमशः   मु0  FIR NO- 116/25  U/S  13 G ACT   पंजीकृत किया गया है।

👉पुलिस टीम

1- कानि0 सुनील कुमार 
3- कानि0  महबूब अली

👉तीसरा मामला

पुलिस टीम द्वारा एक अभि0 तासिफ खान पुत्र सफदर खान नि0 पप्पू का बगीचा वार्ड न0 31 थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल उम्र 25 वर्ष  को वाहन सं0 UK 04AG/7512 स्कूटी पर  स्मैक की तस्करी करते हुऐ वहद्  गोला बाईपास रोड से लगभग 200 मीटर अन्दर सीवर ट्रीटमेन्ट प्लाट को जाने वाले पक्के मार्ग पर थाना बभूलपुरा नैनीताल से 12.15 ग्राम स्मैक के गिरफ्तार किया गया है । जिनके  विरुद्ध थाना हाजा  पर  मु0  FIR NO- 117/25 U/S  8/21/60 एनडीपीएस एक्ट  पंजीकृत किया गया है।

👉पुलिस टीम-

1- थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी
2-उ0 नि0 मनोज यादव
3- का0 भूपेन्द्र जेष्ठा
4- का0 लक्ष्मण राम
5- कानि0 दिलशाद अहमद