जनतानामा न्यूज़ अल्मोड़ा उत्तराखण्ड
नई दिल्ली। भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच चौथे दिन दोनों देशों में सीजफायर की सहमति बनी। हालांकि तीन घंटे बाद पाकिस्तान ने फिर से हिमाकत की और इसे तोड़ दिया।

इस दौरान जम्मू-कश्मीर, गुजरात, राजस्थान और पंजाब में ड्रोन से हमले किए जाने की खबर है। हांलाकि बाद में इंडियन आर्मी ने हमलों का नाकाम कर दिया। इस बात की जानकारी विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने दी। उन्होंने कहा कि हमने सेना को फ्रीहैंड दे दिया है। वहीं पंजाब के अमृतसर, फिरोजपुर, बरनाला, पठानकोट, बठिंडा और संगरूर समेत कई शहरों में फिर से ब्लैकआउट लागू कर दिया गया है। कुछ जिला प्रशासन इसे एहतियाती उपाय बता रहे हैं।
गुजरात के कच्छ में गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी ने पूर्ण ब्लैकआउट की घोषणा करते हुए कहा कि कई ड्रोन देखे गए और लोगों से नहीं घबराने की अपील की। इस बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिल्ली में अपने आवास पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर, एनएसए अजीत डोभाल, सीडीएस जनरल अनिल चौहान और तीनों सेनाओं के प्रमुखों के साथ उच्च स्तरीय बैठक कर रहे हैं।
बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर सबसे पहले पोस्ट किया कि नई दिल्ली और इस्लामाबाद ने शनिवार शाम को पूर्ण और तत्काल युद्ध विराम पर सहमति जताई है। ट्रंप ने पोस्ट किया कि अमेरिका की मध्यस्थता में एक लंबी रात की बातचीत के बाद, मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि भारत और पाकिस्तान पूर्ण और तत्काल युद्ध विराम पर सहमत हो गए हैं। कॉमन सेंस और बेहतरीन इंटेलिजेंस का इस्तेमाल करने के लिए दोनों देशों को बधाई।