Tue. Oct 14th, 2025
Spread the love

जनतानामा न्यूज़ अल्मोड़ा उत्तराखण्ड

659 बाहरी व्यक्तियों के कराए सत्यापन, नियम तोड़ने पर 179 लोगों के विरुद्ध हुई चालानी कार्यवाही


  
जनपद नैनीताल में अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाने के उद्देश्य से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन में “ऑपरेशन सैनिटाइज” अभियान के अंतर्गत बाहरी राज्यों/जनपदों से जनपद में कार्यरत/ निवासरत बाहरी व्यक्तियों/किरायेदारों/ मजदूरों/ फड़ फेरी व रेड़ी/ठेला लगाने वाले व्यक्तियों का शत प्रतिशत सत्यापन करने एवं बिना सत्यापन किरायेदार/मजदूर रखने पर सम्बन्धित के विरुद्ध कार्यवाही लगातार जारी है।

  
आज दिनाँक- 12/05/2025 को पुलिस अधीक्षक नगर  प्रकाश चन्द्र एवं पुलिस अधीक्षक क्राइम डॉ0 जगदीश चंद्र के नेतृत्व में नैनीताल जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में सभी क्षेत्राधिकारियों द्वारा थाना प्रभारियों के साथ बाहरी व्यक्तियों का वृहद सत्यापन अभियान चलाया गया।

जिसके अंतर्गत 02 दिवस 11/12-05-2025 में निम्नवत कार्यवाही की गई है।

614 व्यक्तियों का सत्यापन किया गया।

45 व्यक्तियों का पहचान एप से सत्यापन किया गया।

24 मकान मालिकों/ठेकेदारों पर 10-10 हजार रुपए के कोर्ट चालान किए गए।

155 व्यक्तियों पर 81 पुलिस एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही जुर्माना जमा किया गया।

कुल जुर्माना राशि ₹2,69,000

  
  इसके अतिरिक्त सभी थाना क्षेत्र अंतर्गत लगातार सत्यापन अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है तथा सत्यापन कराए जा रहे हैं।

नैनीताल पुलिस नागरिकों से अपील करती है कि वे किरायेदारों, मजदूरों व बाहरी व्यक्तियों का समय पर सत्यापन अवश्य कराएं ताकि अपराध नियंत्रण में सहयोग मिल सके।