Tue. Oct 14th, 2025
Spread the love

जनतानामा न्यूज़ अल्मोड़ा उत्तराखण्ड़

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने कक्षा 12वीं के परिणाम घोषित कर दिए हैं। इस बार 88.39% छात्र बोर्ड परीक्षा में पास हुए हैं, जो पिछले साल से 0.41% अधिक है। खास बात यह है कि लड़कियों ने लड़कों से 5.94% अधिक अंक प्राप्त किए हैं। इस साल 91% से ज्यादा लड़कियां पास हुई हैं। छात्रों को अपने परिणाम संबंधित लिंक पर जाकर देख सकते हैं।


http://examinationservices.nic.in/cbseresults/class_xii_jh_2025/ClassTwelfth_bn_2025.htm

http://cnr.nic.in/cbseresults/class_xii_jh_2025/ClassTwelfth_bn_2025.htm

http://cbseresults.nic.in/class_xii_jh_2025/ClassTwelfth_bn_2025.htm