जनतानामा न्यूज़ अल्मोड़ा उत्तराखण्ड़
अल्मोड़ा-आज प्रातः नगर के ढू़ंगाधारा से रेड क्रॉस समिति के पास सूचना आई कि वहां पर किसी परिवार में बुजुर्ग व्यक्ति की तबीयत खराब है तथा परिवार मरीज को चिकित्सालय ले जाने में असमर्थ हैं।मरीज को तुरन्त अस्पताल में भर्ती करने के लिए की नितान्त आवश्यकता थी।इस पर रेड क्रॉस समिति के पदाधिकारियों द्वारा अविलम्ब ढूंगाधारा पहुंच स्टैचर,गाड़ी की व्यवस्था कर बुजुर्ग को अस्पताल में भर्ती कराया गया। विदित हो कि रेडक्रास समिति अल्मोड़ा में जनता से जुड़े मुद्दों पर बेहद सक्रिय रहती है।आपदा, दुर्घटना,मरीजों को चिकित्सकीय सेवा की आवश्यकता तथा रक्त की आवश्यकता पड़ने पर रेडक्रास समिति तुरन्त सहायता के लिए पहुंचती है।इस पुनीत कार्य के लिए स्थानीय लोगों ने रेडक्रास समिति के सदस्यों की सराहना की।आज बुजुर्ग को चिकित्सालय ले जाने में रेड क्रॉस समिति के प्रांतीय सदस्य मनोज सनवाल,सचिव विनीत बिष्ट, यूथ रेड क्रॉस चेयरमैन अमित साह मोनू, उपाध्यक्ष अर्जुन बिष्ट,अभिषेक जोशी, पूर्व सभासद जगमोहन बिष्ट,गीता मेहरा,गोविंद सिंह मेहरा,प्रमोद बोरा आदि का विशेष सहयोग रहा।
