Tue. Oct 14th, 2025
Spread the love

जनतानामा न्यूज़ अल्मोड़ा उत्तराखण्ड

अल्मोड़ा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा  देवेन्द्र पींचा, द्वारा जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षकों/थानाध्यक्षों, एसओजी/एएनटीएफ प्रभारियों को जनपद के स्कूलों, काँलेजों, नगर, कस्बों, ग्रामीण क्षेत्रों में नशा मुक्त अभियान के तहत वृहद जनजागरुकता अभियान चलाने के निर्देश दिये गये हैं।            
       
जिस क्रम में आज दिनांक 16.05.2025 को अपर पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा  हरबन्स सिंह व सीओ रानीखेत विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष भतरौजखान  सुशील कुमार के नेतृत्व में प्रभारी चौकी भिकियासैंण उ0नि0 संजय जोशी मय पुलिस टीम व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अल्मोड़ा द्वारा सनराइज कान्वेंट सिनियर सेकेंडरी स्कूल, भिकियासैंण के छात्र-छात्राओं के साथ जागरुकता रैली निकाल कर लोगों को नशे के दुष्प्रभावों से आगाह करते हुए जागरुक किया गया। बैनर, पम्पलेट आदि के माध्यम से नशे से दूर रहने का संदेश दिया गया।           
        
इसके अलावा साइबर ठगी, यातायात नियमों, महिला एवं बाल अपराध, नये कानूनों तथा हेल्प लाइन नम्बर जैसे- उत्तराखण्ड पुलिस हेल्पलाईन नम्बर डायल 112, चाईल्ड हेल्पलाईन नंबर 1098, साइबर क्राइम हेल्पलाईन नम्बर 1930 के सम्बन्ध में जानकारी दी गई।