जनतानामा न्यूज़ अल्मोड़ा उत्तराखण्ड
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा देवेन्द्र पींचा, द्वारा जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षकों/थानाध्यक्षों, एसओजी/एएनटीएफ प्रभारियों को जनपद के स्कूलों, काँलेजों, नगर, कस्बों, ग्रामीण क्षेत्रों में वृहद जनजागरुकता अभियान चलाने के निर्देश दिये गये हैं।
जिस क्रम में आज दिनांक 16.05.2025 को अपर पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा हरबन्स सिंह व सीओ रानीखेत विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष द्वाराहाट अवनीश कुमार के नेतृत्व में प्रभारी चौकी बग्वालीपोखर उ0नि0 हरविन्दर सिंह द्वारा ग्राम टोडरा व कुकुछीना में ग्रामीण लोगों के साथ जागरुकता चौपाल लगाई गयी।
उपस्थित वरिष्ठ नागरिकों व अन्य लोगों को साइबर अपराधों जैसे- डिजिटल अरेस्ट, ओटीपी स्कैम, एटीएम फ्रॉड, अन्जान लिंक, फिसिंग आदि के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी देकर बचाव के उपाय व हेल्प लाइन नं0 1930 के बारे में जानकारी दी गई।
साथ ही नशा के दुष्परिणामों, यातायात के नियमों, नवीन कानूनों, बाल विवाह, महिला एवं बाल अपराध, डायल 112, चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 व पुलिस किरायेदार सत्यापन कराने के संबंध में विस्तृत जानकारी देकर जागरूक किया गया।
