Wed. Oct 15th, 2025
Spread the love

जनतानामा न्यूज़ अल्मोड़ा उत्तराखण्ड़

अल्मोड़ा। नगर के बीचोंबीच स्थित अरोमा ऑटोमोबाइल्स के सामने का कलमठ  वर्षों से बंद पड़ा था, जिससे स्थानीय नागरिकों, दुकानदारों और राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। जलनिकासी अवरुद्ध होने से क्षेत्र में जलभराव, दुर्गंध और यातायात बाधित होना आम बात हो गई थी। लेकिन अब इस समस्या के समाधान की दिशा में सकारात्मक पहल शुरू हो चुकी है।


इससे पूर्व स्थानीय पत्रकार कपिल मल्होत्रा द्वारा मुख्यमंत्री हेल्पलाइन में शिकायत दर्ज कराए जाने के बाद वार्ड पार्षद अमित साह ‘मोनू’ और पार्षद अर्जुन बिष्ट ने इस मुद्दे को गंभीरता से उठाया। उन्होंने संबंधित विभागों को स्थिति की गंभीरता से अवगत कराया और आवश्यक कार्रवाई के लिए दबाव बनाया। इसके परिणामस्वरूप लोक निर्माण विभाग और नगर निगम की संयुक्त टीम ने त्वरित संज्ञान लेते हुए स्थल का निरीक्षण किया।

निरीक्षण दल में लोक निर्माण विभाग के कनिष्ठ अभियंता अंकित सिंह, नगर निगम के जेई और अमीन पांडेय शामिल थे। उन्होंने कलमठ की स्थिति का गहन विश्लेषण किया, जिसमें पाया गया कि पुलिया के अंदर गाद, मलबा और कचरा जमा होने के कारण जल प्रवाह पूरी तरह से बंद हो चुका है। इसके अतिरिक्त, ऊपर से गुजरने वाला मार्ग भी जर्जर स्थिति में है, जिससे राहगीरों को खासी दिक्कत हो रही है।

इस निरीक्षण के बाद लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता हर्षित गुप्ता ने बताया कि कलमठ की मरम्मत, सफाई और पुनर्निर्माण को विभाग की प्राथमिकता में शामिल कर लिया गया है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि तकनीकी टीम की रिपोर्ट मिलते ही कार्य योजना बनाई जाएगी और निर्माण कार्य को शीघ्र आरंभ कर पूर्ण किया जाएगा।

पार्षद अमित साह ‘मोनू’ ने कहा कि यह कलमठ वार्ड की आधारभूत संरचना का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, जिसकी उपेक्षा लंबे समय से हो रही थी। उन्होंने कहा कि वह लगातार नगर की समस्याओं को उठाते आ रहे हैं और यह कार्य उनके प्रयासों का ही हिस्सा है। वहीं, पार्षद अर्जुन बिष्ट ने बताया कि यह कार्य नागरिकों की सुरक्षा और सुविधा से जुड़ा है और वह इसकी नियमित निगरानी करेंगे ताकि कार्य समयबद्ध तरीके से पूरा हो।

स्थानीय नागरिकों ने भी जनप्रतिनिधियों और प्रशासन की इस त्वरित कार्रवाई की सराहना की है। उन्होंने कहा कि यदि यह कलमठ शीघ्र खोला जाता है तो क्षेत्र में जलभराव, दुर्गंध और आवागमन की समस्याओं से राहत मिलेगी।

You missed