Wed. Oct 15th, 2025
Spread the love

जनतानामा न्यूज़ अल्मोड़ा उत्तराखण्ड़

अल्मोड़ा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पींचा के निर्देशन में जनपद में वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने करोड़ों की बैंक धोखाधड़ी के मामले में नामजद आरोपी को उसके निवास स्थान से गिरफ्तार किया है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार, चन्द्रशेखर तिवारी, मैनेजर, दी नैनीताल बैंक लिमिटेड, एल.आर. साह रोड अल्मोड़ा द्वारा दिनांक 14 अप्रैल 2025 को कोतवाली अल्मोड़ा में एक तहरीर दी गई थी। तहरीर में उल्लेख किया गया था कि कुछ अभियुक्तों द्वारा आपराधिक षड्यंत्र के तहत बैंक की लोन सीमा को फर्जी तरीके से बढ़वाकर ₹1,01,67,890 की धनराशि ऋण स्वरूप प्राप्त की गई, जिससे बैंक को भारी आर्थिक नुकसान हुआ।

उक्त तहरीर के आधार पर कोतवाली अल्मोड़ा में मुकदमा अपराध संख्या 32/2025, धारा 318(4)/61(2)/316(5) बीएनएस के अंतर्गत एफआईआर दर्ज की गई। मामले की विवेचना गंभीरता से करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक हरबन्स सिंह व क्षेत्राधिकारी गोपाल दत्त जोशी के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक योगेश चन्द्र उपाध्याय के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया।

पुलिस टीम द्वारा की गई पतारसी एवं सुरागरसी के फलस्वरूप दिनांक 17 मई 2025 को राहुल पंत (उम्र 29 वर्ष) पुत्र हेम चन्द्र पंत, निवासी त्यूनरा, निकट गोपालधारा, अल्मोड़ा को उसके घर से गिरफ्तार किया गया।

You missed