Tue. Oct 14th, 2025
Spread the love

जनतानामा न्यूज़ अल्मोड़ा उत्तराखण्ड़

अल्मोड़ा::पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत द्वारा लिखी पुस्तक उत्तराखंडियत का आज होटल शिखर के सभागार, अल्मोड़ा में पूर्व सैनिकों की मौजूदगी में विमोचन हुआ।


विमोचन कार्यक्रम में सर्वप्रथम राष्ट्रगान के साथ शुरुआत की गई, उसके साथ ही पूर्व सैनिकों, उनके परिवारजनों और शहीदों की वीरांगनाओं का शॉल और प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया।

अपने अनुभवों पर लिखी पुस्तक के विमोचन पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी, विधायक अल्मोड़ा मनोज तिवारी, द्वाराहाट विधायक मदन सिंह बिष्ट, पूर्व सांसद प्रदीप टम्टा, राजेंद्र बाराकोटी, भूपेंद्र सिंह भोज, स्वर्गीय बालम जनौटी की पत्नी भगवती जनौटी, शोभा जोशी, भगत डसीला, पीताम्बर पांडे, मनोज जोशी, अमरजीत सिंह भाकुनी, अख्तर हुसैन आदि मौजूद रहे।