Tue. Oct 14th, 2025
Spread the love

जनतानामा न्यूज़ दिनेश भट्ट अल्मोड़ा उत्तराखण्ड

अल्मोड़ा।आज प्रथम चरण दिवस का आयोजन इस प्रकार रहा और कल 27 मई को आगे के कार्यक्रम प्रस्तुत होंगे।
दीप्रज्वलित कर  कार्यक्रम का उद्घाटन हुआ
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉo भास्कर ओली जी रहे एवं अध्यक्ष  भी कार्यक्रम के भी भास्कर ओली जी रहे उनकी अध्यक्षता में सभी कार्यक्रम आयोजित संपन्न हुए एवं विशिष्ट अतिथियों का स्वागत सम्मान किया गया
जिसमें डॉo भास्कर ओली जी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए कार्यक्रम का प्रथम सत्र का मंच संचालन दीप चंद्र बिष्ट जिला  प्रभारी पतंजलि योग समिति जिला प्रभारी अल्मोड़ा
बैठक कार्यक्रम  का द्वितीय सत्र का मंच संचालन  रूप सिंह बिष्ट जिला प्रभारी भारत स्वाभिमान  अल्मोड़ा द्वारा किया गया कार्यक्रम का आयोजन डोल आश्रम अल्मोड़ा में किया गया भूपेंद्र सिंह ने शॉल ओढ़ाकर मुख्य अतिथि विजय का स्वागत किया रूट सिंह बिष्ट ने बैठक में वर्ष की आख्या प्रस्तुत किया
समीक्षा बैठक सत्र में भास्कर ओली जी ने विगत वर्ष की आख्या में संतोष व्यक्त किया और  सभी समिति जिला प्रभारी को और अधिक संख्या में योग साधक शिक्षक बनाने और योग को जन जन तक पहुंचने में सक्षम रहे और बेहतर प्रयास करने का जोश भरा और आशा करते हुए सबका धन्यवाद् दिया जसोद सिंह बिष्ट प्रदेश प्रभारी पतंजलि वीर भद्र सिंह प्रदेश महामंत्री मंच पर सम्मानित किया गए उनके अच्छे संतोषजनक कार्य के लिए पूरे प्रदेश में उनके साथ जिले के सभी सम्मानित वरिष्ट बन्धु प्रभारियों के कार्य जिम्मेदारी शैली को देखते हुए सबका धन्यवाद् किया और विस्तार से प्रश्न पूछे गए प्रश्न काल में सभी सम्मानित जिला प्रभारी उपस्थित रहे और अपनी कार्य जिम्मेदारी और वर्ष के अंत तक की समीक्षा बैठक काल सत्र में भास्कर ओली जी को रिपोर्ट प्रस्तुत किया
कमल कुमार बिष्ट युवा प्रभारी, तुलसी जिला महामंत्री   सिराडी  माया भोज  जिला प्रभारी अल्मोड़ा लाल सिंह पतंजलि किसान समिति जिला उपस्थित रहे
धारा बल्लभ पांडे जी द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया
डोल आश्रम लमगड़ा अल्मोड़ा में  कल्यारिक महराज से मिलने का मौका मिला सभी सम्मानित गण ने महराज के दर्शन किए और  सुंदर पाठ और भ्रमण किया गया सभी सम्मानित उपस्थित गणों द्वारा आश्रम की उपयोगिता और महत्वता पर प्रकाश डाला गया।