Mon. Oct 13th, 2025
Spread the love

जनतानामा न्यूज़ अल्मोड़ा उत्तराखण्ड

अल्मोड़ा 27अप्रेल  बाड़ेछिना के पास सुपई क्षेत्र के तित्रेश्वर मंदिर के पास बंधक बनाई गई 16 गायों को प्रशासन ने मुक्त कर भैसवाड़ा फार्म स्थित नवसृजित गौशाला में सुरक्षित स्थानांतरित किया। प्रशासनिक कार्रवाई के दौरान ग्रामीणों का विरोध व सहयोग दोनों देखने को मिला।।मौके पर पहुंचे गौ सेवा न्यास के सचिव  दयाकृष्ण काण्डपाल ने गौवंश को बंधक बनाकर रखने की निंदा करते हुए ग्रामीणों से इन्हें छुड़ाने में सहयोग की अपील की। प्रशासन की टीम ने स्थानीय लोगों को समझाते हुए सभी गायों को सुरक्षित बाहर निकाला और गौशाला पहुंचाया। प्रशासन ने यह भी आश्वासन दिया कि गौवंश की सुरक्षा के लिए भविष्य में उचित कदम उठाए जाएंगे।


वहीं, दूसरी ओर बाड़ेछिना क्षेत्र में आवारा पशुओं द्वारा फसलों को नुकसान पहुंचाने की घटनाओं से किसानों और व्यापारियों में भारी आक्रोश है। इस मुद्दे को लेकर कई स्थानीय जनप्रतिनिधियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने अपनी आवाज़ उठाई।
इस  अवसर पर

शिवराज सिंह सुप्याल – अध्यक्ष, व्यापार संघ
गिरधर सिंह – क्षेत्र पंचायत सदस्य, सुपई दिनेन्दर सुप्याल – छानी
हिमांशु सुप्याल – सुपई

दया डोलिया मुन्नी सुप्याल चम्पा सुप्याल ,स्थानीय लोगों ने मांग की है कि आवारा पशुओं की समस्या के स्थायी समाधान के लिए प्रशासन गंभीर पहल करे। उनका कहना है कि समय रहते समाधान नहीं हुआ तो आने वाले समय में किसानों और ग्रामीणों की समस्याएं और भी बढ़ सकती हैं।

प्रशासन को बीडियो के माध्यम् से सुचित करने वाले बाडेछिना के प्रमुख ब्यायवसाई  सुन्दर सिंह गुसाई ने कहा  कि गाव वाले  आवारा गायो से चौपट हो रही फसल से परेशान थे उन्होंने अपनी फसल बचाने के लिये इन पशुओको बाडे मे डाल दिया पिछले कुछ दिनो से वह घास का इन्तजाम कर उन्हें खिला रहे थे पर लम्बे समय तक  ब्यवस्था करना संभव नही था , यदि प्रशासन इन्हें मुक्त नही करता तो इनकी  मृत्यु भी हो सकती थी ।