जनतानामा न्यूज़ अल्मोड़ा उत्तराखण्ड़
अल्मोडा। ग्राम पंचायत खूंट धामस सेनार चाण रौन डाल में कोसी नदी पर पुल बनाने और सड़क पर डामरीकरण करने तथा जीआईसी खूंट में पानी व्यवस्था सुनिश्चित करने और उत्तराखंड में पहाड़ी समुदाय को अनुसूचित जनजाति दर्जा प्रदान करने की मांग को लेकर राष्ट्रनीति संगठन के तत्वाधान में एडवोकेट विनोद तिवारी के नेतृत्व में गांधी पार्क में चल रहे आंदोलन को 42 दिन पूर्ण हो गए।

राष्ट्रनीति संगठन के अध्यक्ष विनोद तिवारी ने बताया कि कल गांधी पार्क में आंदोलनकारीयों की कोर टीम के द्वारा महत्वपूर्ण बैठक की जायेगी जिसमें आने वाले समय में जिला प्रशासन और राज्य सरकार के पुतला दहन पर विचार किया जा रहा है तथा बड़ी संख्या में ग्रामीण द्वारा चक्का जाम करने पर भी कल विचार किया जाएगा।
बता दे कि लगभग दस हजार आवादी वाले क्षेत्र के लोग पिछले 6 हप्ते से अपनी बिभिन्न मांगों को लेकर धरने पर बैठे हैं जिनकी लगातार की जा रही उपेक्षा से ग्राम पंचायत के लोग आक्रोशित हैं। आंदोलनकारी ने स्पष्ट किया कि आने वाले समय में सत्ताधारी दल को इस क्षेत्र विशेष में फायदे नुकसान का सामना करना होगा और यह सुनिश्चित किया जाएगा की 2027 में भारतीय जनता पार्टी का विधायक किसी भी हाल में अल्मोड़ा विधानसभा से नहीं जीते। आंदोलन में सुरेश तिवारी, जगदीश प्रसाद, गोविंद प्रसाद, हर्ष कनवाल, पूरन बोरा, पूरन सिंह आदि मौजूद रहे।