जनतानामा न्यूज़ अल्मोड़ा उत्तराखण्ड
आज जिला बार एसोसिएशन अल्मोड़ा के उपाध्यक्ष एडवोकेट कवीन्द्र पन्त, अधिवक्ता आजाद खान व चांदनी खान ने खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री उत्तराखण्ड सरकार रेखा आर्या को ज्ञापन देकर जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग अल्मोड़ा में स्थाई अध्यक्ष की नियुक्ति करने का अनुरोध किया है उन्होंने कहा है कि इससे पहले भी इस सिलसिले में मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजे गए थे लेकिन अभी तक भी कोई सारगर्भित कार्यवाही नहीं हुई है कोई समाधान नहीं किया गया है। अधिवक्ताओं का कहना है कि अल्मोडा जिला मुख्यालय में जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग अल्मोड़ा में स्थाई अध्यक्ष नियुक्त करने से न केवल अल्मोड़ा वासियों को इसका लाभ होगा अपितु इस पहाड़ी जिले से लगते हुए आसपास के दो तीन अन्य दूरस्थ पर्वतीय जनपद भी इससे प्रत्यक्ष रूप से लाभान्वित होंगे।

अधिवक्ताओं ने मांग की है कि व्यापक जनहित में शीघ्रातिशीघ्र अल्मोड़ा जिला मुख्यालय में जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग अल्मोड़ा में स्थाई अध्यक्ष की नियुक्ति की जाय, अल्मोड़ा मुख्यालय में वाणिज्य न्यायालय व कुमाऊँ कमिश्नर न्यायालय का स्थाई न्यायालय अथवा कैम्प कोर्ट स्थापित किया जाय।