Tue. Oct 14th, 2025
Spread the love

जनतानामा न्यूज़ अल्मोड़ा उत्तराखण्ड

भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक द्वारा आज शिक्षा के लिये छात्रों को  प्रोत्साहित करने हेतु अल्मोड़ा इन्टर कालेज  में एक मेधावी सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया । जिसमें उन मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया जिन्होंने अपनी कड़ी मेहनत, समर्पण और लगन से  विद्यालय व अपने माता-पिता का नाम रोशन किया ।



          
कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए श्री कर्नाटक ने सर्वप्रथम बोर्ड परीक्षा तथा अन्य प्रतियोगी परीक्षा के मेधावी छात्रों को मेडल , प्रतीक चिन्ह व अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम छात्रों की कठोर मेहनत और उपलब्धियों को सम्मानित करने का एक अवसर है । उन्होंने कहा कि छात्रों को अपने माता-पिता की तरह गुरूजनों का सम्मान करना चाहिये तथा अर्जित ज्ञान द्वारा देश हित में अपना योगदान देना चाहिये । क्योंकि बुद्धि, परिश्रम और लगन से आगे बढ़ने वाले ये छात्र ही देश का भविष्य हैं।


       
श्री कर्नाटक ने कहा कि बोर्ड परीक्षा में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण छात्रों के पठन-पाठन में शिक्षकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है । शिक्षा के साथ-साथ गुरूजन विद्यार्थियों के मन में  ईमानदारी, अनुशासन,राष्ट्रभक्ति की भावना ,सच्चरित्रता,स्वालम्बन आदि के प्रति उत्साह भी भरते हैं साथ ही एक समाज निर्माता के रूप में समाज के विभिन्न विषयों के अन्तर्गत उनके अधिकार कर्तव्य एवं दायित्वों से सम्बन्धित चेतना जगाकर उनका मार्गदर्शन भी करते हैं । 
        
उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ व्यायाम, खेलकूद, मनोरंजन के द्वारा अपने शरीर को तंदुरूस्त एवं स्वस्थ बनाना चाहिये । साथ ही समाज में तेजी से फैल रहे नशे रूपी दानव एवं भटकाव के मार्ग से से दूर रहना चाहिए । 
        
कालेज के प्रबन्धक सुशील चन्द्र जोशी,प्रवक्ता मनमोहन चौधरी ने अपने संबोधन में श्री कर्नाटक का स्वागत करते हुए कहा कि इस सम्मान समारोह से सभी  छात्र अति उत्साहित हैं और यह सम्मान उन्हें शिक्षा के प्रति और अधिक प्रेरणा एवं प्रोत्साहन देगा जिसके लिये हम श्री कर्नाटक जी की सराहनीय पहल की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हैं । उन्होने श्री कर्नाटक के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुये अपेक्षा की कि वे छात्रों के मनोबल को बढाने के लिए यह सम्मान कार्यक्रम तथा समाज के हित में किये जा रहे कार्यो को लगातार जारी रखेंगे ।
     
   प्रधानाचार्य विजय रावत ने अपने वक्तव्य में कहा कि छात्रों के मनोबल को बढाने,उन्हें प्रोत्साहित करने के लिये श्री बिट्टू कर्नाटक द्वारा आयोजित यह सम्मान कार्यक्रम की पहल सराहनीय है । इस पुनीत कार्य के लिए विद्यालय परिवार उनका सदैव आभारी रहेगा ।
         
  इस अवसर पर मुख्य रूप से अखिलेश सिंह थापा, पूर्व सैनिक हयातसिंह बिष्ट, रमेश चंद्र जोशी ,देवेंद्र कर्नाटक,गौरव काण्डपाल, अभिषेक तिवारी,प्रकाश मेहता,निखिल तिवारी, पायल काण्डपाल आदि सहित समस्त शिक्षक/कर्मचारी उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन रश्मि काण्डपाल द्वारा किया गया ।

You missed