जनतानामा न्यूज़ अल्मोड़ा उत्तराखण्ड
अल्मोड़ा, 3 जून 2025। वरिष्ठ पत्रकार श्री विकास धूलिया के आकस्मिक निधन से पत्रकारिता जगत को गहरा आघात पहुँचा है। श्रमजीवी पत्रकार यूनियन, अल्मोड़ा इकाई की ओर से आयोजित शोक सभा में उनके योगदान को याद करते हुए उन्हें एक निर्भीक, निष्पक्ष एवं जनपक्षीय पत्रकार बताया गया, जिन्होंने पत्रकारिता को सामाजिक सरोकारों से जोड़ने का कार्य किया।

श्री धूलिया वर्षों तक प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े रहे और उन्होंने अपने लेखन, रिपोर्टिंग और सामाजिक चेतना से पत्रकारिता में नई दिशा देने का कार्य किया। वह पहाड़ी जनजीवन, ग्रामीण समस्याओं और लोक संस्कृति से गहराई से जुड़े विषयों को मुखर रूप से उठाते थे। उनके लेखों में संवेदनशीलता, सच्चाई और सामाजिक उत्तरदायित्व की झलक मिलती थी।
शोकसभा की अध्यक्षता यूनियन के जिलाध्यक्ष सुरेश तिवारी ने की, जबकि संचालन महामंत्री दया कृष्ण काण्डपाल ने किया। सभी वक्ताओं ने श्री धूलिया को पत्रकारिता का सजग प्रहरी बताते हुए उनकी लेखनी को सामाजिक बदलाव का माध्यम बताया।
बैठक में उपस्थित सदस्यों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और उनके परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की।
शोकसभा में अशोक कुमार पांडे, हरीश भंडारी, पूर्व जिलाध्यक्ष निर्मल उप्रेती, गोपेश उप्रेती, दिनेश भट्ट, भुवन जोशी, अमित उप्रेती, सोनू सिजवाली, उदय किरौला, शिवराज कपकोटी, वरिष्ठ पत्रकार जगदीश जोशी सहित यूनियन के अनेक सदस्य उपस्थित रहे।
श्रमजीवी पत्रकार यूनियन ने राज्य सरकार से मांग की है कि दिवंगत पत्रकार श्री विकास धूलिया के योगदान को देखते हुए उन्हें राजकीय सम्मान दिया जाय ।