जनतानामा न्यूज़ अल्मोड़ा उत्तराखण्ड
अल्मोड़ा में दिनांक 22-02-2021 को प्रकाश सिंह पुत्र मोहन सिहं निवासी ग्राम- चमना पो0- छानागोलू ने पुलिस इतहरीर दी। जिसमे बताया कि साई राम बिलटेक लिमिटेड व राम मल्टी प्रोडयूसर कम्पनी लिमिटेड एवं अनन्या आर0टी0एम0 सैल एण्ड मार्केटिक प्राईवेट लिमिटेड कम्पनी ने वर्ष 2014 में मेन मार्केट बग्वालीपोखर तहसील द्वाराहाट जिला अल्मोड़ा में अपना कार्यालय खोला। कम्पनी के कागजात व रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र दिखाकर निवेश करने के लिए हमें प्रेरित किया,विश्वास कर कम्पनी के लिए कार्य करना शुरु कर दिया। जिसमें अपना व अपने जानने वाले सैकड़ो लोगों का करीब 1 करोड़ रुपया आर0डी व एफ0डी0 के रुप मे कम्पनी मे जमा कराया, वर्ष 2017 तक कम्पनी लेन-देन करती रही। अचानक अगस्त 2017 में कम्पनी ने अपना सॉफ्टवेयर बन्द कर दिया। उसके पश्चात संपर्क किया गया तो रुपये वापस करने का आश्वासन देते रहते थे,लेकिन कुछ समय पश्चात इनका संपर्क नंबर बन्द हो गये। तहरीर के आधार पर थाना द्वाराहाट में FIR NO- 6/2021 पंजीकृत की गई थी।

पुलिस टीम का गठन
जिसके बाद इस मामले में एसएसपी देवेन्द्र पींचा ने 1 करोड़ की धोखाधड़ी करने वाले संलिप्तों की शीघ्र गिरफ्तारी के लिये संबंधितों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये थे। साथ ही 2021 से फरार चल रहे फर्जी चिटफंड कंपनी के चेयरमैन संजय सिंह मेवाड़ा की गिरफ्तारी के लिये इसी वर्ष जनवरी में 5000 रुपये का इनाम घोषित किया गया था। जिसके बाद निरीक्षक भुवन जोशी,एसओजी प्रभारी अल्मोड़ा एवं थानाध्यक्ष द्वाराहाट अवनीश कुमार के नेतृत्व में संयुक्त पुलिस टीम का गठन किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त
इस मामले में पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी-पतारसी करते हुए अथक प्रयासों से सर्विलांस टीम के सहयोग से दिनांक 03/06/2025 को अभियुक्त संजय सिंह मेवाड़ा उम्र-40 वर्ष पुत्र बहादुर सिंह मेवाड़ा निवासी ढावलाधीर (ढावलामाता) थाना-काला पीपल शाजापुर मध्य प्रदेश को 1200 कि0मी0 दूर मिसरोद मध्य प्रदेश से गिरफ्तार किया गया।
पुलिस टीम
1. उ0नि0 हरविन्दर कुमार चौकी प्रभारी बग्वालीपोखर थाना-द्वाराहाट
2. कानि0 मनमोहन सिंह
3. कानि0 इरशाद उल्ला-एसओजी अल्मोड़ा