जनतानामा न्यूज़ अल्मोड़ा उत्तराखण्ड
आम जनमानस के लिये बन रहा था खतरा

एसएसपी अल्मोड़ा देवेन्द्र पींचा, द्वारा समस्त थानाध्यक्षों को ड्रिंक एंड ड्राइव के विरुद्ध अभियान चलाकर नशे में वाहन चलाने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिये गये है।
कल दिनांक 04.06.2025 को अपर पुलिस अधीक्षक हरबन्स सिंह व सीओ रानीखेत विमल प्रसाद के पर्यवेक्षणव में थानाध्यक्ष द्वाराहाट अवनीश कुमार के नेतृत्व में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था,इसी दौरान UK-01TA3453 का चालक रोशन कुमार ग्राम व्येला,द्वाराहाट नशे की हालत मे कार को खतरनाक तरीके से चला रहा था,जिससे आम जनमानस का जीवन संकटमय हो रहा था ।
वाहन चालक को MV ACT की धारा 185 के अन्तर्गत गिरफ्तार किया गया और कार को सीज किया गया ।