Tue. Dec 2nd, 2025
Spread the love

जनतानामा न्यूज़ अल्मोड़ा उत्तराखण्ड

उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा जारी विज्ञापन संख्या-64 / उ०अ० से०च०आ०/2024 दिनांक 04 अक्टूबर, 2024 के क्रम में विभिन्न विभागों के अंतर्गत विज्ञापित कनिष्ठ सहायक / डाटा एंट्री ऑपरेटर/स्वागती/मेट/आवास निरीक्षक/कार्यपर्यवेक्षक / कम्प्यूटर सहायक-सह स्वागतकर्ता/सर्वे लेखपाल के रिक्त पदों की लिखित परीक्षा दिनांक 19 जनवरी, 2025 को एकल पाली में आयोजित की गयी थी।


जुलाई 2025 में होगी परीक्षा

उक्त पदों की लिखित प्रतियोगी परीक्षा के आधार पर आयोग की विज्ञप्ति संख्या 564 / गोपन /2024-25 दिनांक 28 मार्च, 2025 द्वारा टंकण परीक्षा हेतु औपबंधिक श्रेष्ठता सूची जारी की गयी थी। उक्त औपबन्धिक श्रेष्ठता सूची में सम्मिलित अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि उक्त टंकण परीक्षा माह जुलाई, 2025 में प्रस्तावित है।