जनतानामा न्यूज़ दिनेश भट्ट अल्मोड़ा उत्तराखण्ड
अल्मोड़ा । भारतीय जनता पार्टी द्वारा अल्मोड़ा में आज आयोजित प्रबुद्धजन सम्मेलन एक दुखद घटना के चलते स्थगित कर दिया गया। यह निर्णय उस समय लिया गया जब सम्मेलन के दौरान अहमदाबाद से एक भीषण विमान हादसे की खबर प्राप्त हुई, जिसमें अनेक लोगों की जान जाने की सूचना मिली।

सम्मेलन में जिलेभर से बड़ी संख्या में प्रबुद्धजन, गणमान्य नागरिक, भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे। जैसे ही हादसे की जानकारी सम्मेलन स्थल पर पहुंची, वहां गहरा शोक व्याप्त हो गया। मौके पर ही कार्यक्रम को तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दिया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने दुर्घटना में जान गंवाने वालों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए 2 मिनट का मौन रखा। वरिष्ठ नेताओं ने दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित की तथा शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की।
सम्मेलन में बतौर वक्ता पहुंचे राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के दर्जा मंत्री एवं जनपद प्रभारी सुरेश भट्ट, पूर्व कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह बिष्ट तथा पूर्व सांसद व दर्जा मंत्री बलराज पासी ने भी शोक व्यक्त किया। कार्यक्रम के स्थगित होने के उपरांत पूर्व ऊर्जा मंत्री एवं पूर्व सांसद बलराज पासी द्वारा एक शोक प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया।
भारतीय जनता पार्टी द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि शोक की इस घड़ी में पार्टी सभी शोकाकुल परिवारों के साथ खड़ी है और दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना करती है।
कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने दुर्घटना में जान गंवाने वालों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए 2 मिनट का मौन रखा। वरिष्ठ नेताओं ने दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित की तथा शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की.
सम्मेलन में बतौर वक्ता पहुंचे राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के दर्जा मंत्री एवं जनपद प्रभारी श्री सुरेश भट्ट, पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री गोविंद सिंह बिष्ट तथा पूर्व सांसद व दर्जा मंत्री श्री बलराज पासी ने भी शोक व्यक्त किया। कार्यक्रम के स्थगित होने के उपरांत बलराज पासी द्वारा एक शोक प्रस्ताव रखा गया।
भारतीय जनता पार्टी द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि शोक की इस घड़ी में पार्टी सभी शोकाकुल परिवारों के साथ खड़ी है और दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना करती है।
शोक व्यक्त करने वालों में दर्जा मंत्री जनपद के प्रभारी सुरेश भट्ट, पूर्व मंत्री गोविंद सिंह बिष्ट, पूर्व सांसद बलराज पासी,भाजपा जिलाध्यक्ष महेश नयाल,मेयर अल्मोड़ा अजय वर्मा,पूर्व विधायक रघुनाथ सिंह चौहान,दर्जा मंत्री गंगा बिष्ट, पूर्व जिलाध्यक्ष रवि रौतेला, जिला महामंत्री धर्मेंद्र बिष्ट, कार्यक्रम संयोजक कैलाश गुरुरानी,नगर अध्यक्ष विनीत बिष्ट,ग्रामीण मंडल अध्यक्ष नवीन बिष्ट, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भाजयुमो कुंदन लटवाल,पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक, डॉ एस एस पथनी, गोपाल जीना,किरन पंत,adv जिन्ना, अमित साह, अर्जुन बिष्ट,देवेंद्र भट्ट संजय जोशी,इंद्र भंडारी,राहुल जोशी,विजय भट्ट, आशा बिष्ट,गौरव काण्डपाल,राजीव गुरुरानी, राजीव राज रमेश धपोला, कृष्ण बहादुर, महिपाल बिष्ट,बीना नयाल, पूनम पालीवाल,गोविंद मटेला,हरीश कनवाल,मनोज जोशी,नरेंद्रप्रसाद,मनोज सनवाल,संदीप श्रीवास्तव गजेंद्र रावत,हयात सिंह बिष्ट,मीना नेगी,दीपा अधिकारी,वसुधा पंत,कमला तिवारी,रेखा,तारा जीना, शैलेन्द्र साह, प्रेम लटवाल, कुंदन बिष्ट,लोकेश कालाकोटी,हरीश रावत,मदन रावत, देवेंद्र, सतवाल, मनमोहन चौधरी,आशीष गुरुरानी,भूपेंद्र बल्दिया, किशन बिष्ट,आनंद भोज,दिनेश मठवाल,गौरव कर्नाटक,रमेश मेर,संजू,पंकज,पीयूष,आशीष कुमार सहित अनेकों लोग उपस्थित थे।