Mon. Dec 1st, 2025
Spread the love

जनतानामा न्यूज़ अल्मोड़ा उत्तराखण्ड

हरियाणा के हिसार निवासी नरेंद्र अपनी पत्नी व आठ वर्षीय बेटे युवान को लेकर कैंची धाम पहुंचे। मंदिर में दर्शन के बाद तीनों पैदल निगलाट क्षेत्र की ओर हाईवे पर बने पार्किंग स्थल की ओर रवाना हुए। तीनों कैंची से कुछ दूर पहुंचे ही थे की पहाड़ी से पत्थर गिरने शुरु हो गए। तभी पत्थरों की चपेट में आकर युवान गंभीर रुप से घायल हो गया। बच्चे को गंभीर चोट पहुंचने से स्वजन परेशानी में आ गए। तभी पुलिस के जवानों ने मौके पर पहुंचकर परिजनों संग चोटिल हुए बच्चे को चिकित्सा केंद्र ले जाया गया जहां बच्चे का प्राथमिक उपचार देकर बालक को  बेहतर उपचार के लिए 108 के माध्यम से हायर सेंटर हल्द्वानी भेजा गया। परिजनों और श्रद्धालुओं ने पुलिस के इस मानवीय कार्य को सराहा।


पुलिस टीम

◻️रमेश बोहरा थानाध्यक्ष तल्लीताल
◻️ का० मब्बू मियां
◻️ का० कुलदीप वर्मा
◻️का० राहुल कुमार