Mon. Dec 1st, 2025
Spread the love

जनता नामा न्यूज दिनेश भट्ट अल्मोड़ा उत्तराखंड

अल्मोड़ा।आज दिनांक 16.06.2025 को श्रीराम सांस्कृतिक एवं सामाजिक सेवा समिति अल्मोड़ा द्वारा कुमाऊं महोत्सव 2025 की बैठक दिशा अकैडमी धारानौला अल्मोड़ा में रखी गई जिसमें कुमाऊं महोत्सव 2025 की रूपरेखा तय की गई और बताया गया 21जून से 30जून तक कुमाऊं महोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिसमें कुमाऊं कलाकारों द्वारा कार्यक्रम संस्कृति और कल्चर को बढ़ाने के लिए आयोजित किए जाएंगे साथ में बालीवुड से भी कलाकार यहा अपनी प्रतिभा का जौहर दिखाएंगे। जिसकी अध्यक्षता कुमाऊं महोत्सव अध्यक्ष –  राजेंद्र तिवारी  द्वारा की गई जिसमें उपस्थित थे कार्यक्रम प्रभारी – अमरनाथ सिंह नेगी  खेल संयोजक – हरीश कंवल  , कार्यक्रम संचालिका – हर्षिता तिवारी व शगुन त्यागी, कुमाऊं महोत्सव उपसचिव – चेतन पांडे सदस्य प्रदीप मेहता  उपस्थित रहे ।