Thu. Oct 16th, 2025
Spread the love

जनता नामा न्यूज दिनेश भट्ट अल्मोड़ा उत्तराखंड

अल्मोड़ा।कुमाऊं महोत्सव – 2025 ,दिनांक – 22/06/2025 को सर्वप्रथम सोलो डांस कंप्टीशन का क्वार्टर फाइनल सफलता पूर्वक संपन्न हुआ जिसका जजमेंट किया श्री लक्की पवार व कु. लावन्या मठपाल जी ने , तदोपरांत स्टार नाइट रही सूरज प्रकाश जी की जिनके बोल हैं
1 . सुरीली बसंता जोड़ा
2 . सुमना
3 . ओ गंगा भागीरथी गंगा
जिनका यूट्यूब चैनल का नाम – सूरज प्रकाश कुमाऊनी है ।

विक्की कुमार जी की जिनके बोल हैं
1 . जय हो कुमाऊं जय हो गढ़वाला
2 . घुघुती चाडी
3 . राजुली जोड़ा
4 . अल्मोड़ा की रूनी मनीषा
जिनका यूट्यूब चैनल का नाम – पहाड़ी रंग राज है ।
, और खुशी बिष्ट जी द्वारा कुमाऊनी रीमिक्स गानों में नृत्य प्रस्तुत किया गया ।
हमारे मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे पूर्व अल्मोड़ा विधायक कैलाश शर्मा जी व अध्यक्ष राजेंद्र तिवारी जी , अमरनाथ सिंह नेगी जी , खेल संयोजक हरीश कानवाल जी,  संचालन में हर्षिता तिवारी , डॉ संतोष बिष्ट, चेतन पांडे युवाम वोहरा, प्रदीप मेहता, भानु पंत, जयदीप पांडे आदि उपस्थित थे ।


You missed