Tue. Oct 14th, 2025
Spread the love

जनतानामा न्यूज़ अल्मोड़ा उत्तराखण्ड


उत्तराखंड में भारी बारिश का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। राजधानी देहरादून के कारगी ग्रांट क्षेत्र से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां भारी बारिश के चलते दो मकान भरभरा कर ढह गए। हालांकि राहत की बात यह रही कि कोई जनहानि नहीं हुई।


घटना की सूचना मिलते ही पटेलनगर कोतवाली पुलिस और फायर सर्विस टीम मौके पर पहुंची और तुरंत राहत-बचाव कार्य शुरू कर दिया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अजय सिंह ने खुद घटनास्थल का निरीक्षण किया और आसपास के मकानों को खाली कराने के निर्देश दिए।

सुरक्षा के लिहाज से क्षेत्र के 10 अन्य मकान खाली कराए गए हैं और स्थानीय निवासियों को सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित किया गया है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पीएसी बल की तैनाती भी मौके पर की गई है, ताकि भीड़ नियंत्रण और राहत कार्यों में कोई बाधा न आए।

एसपी सिटी प्रमोद कुमार ने भी मौके पर पहुंचकर अधिकारियों के साथ स्थिति का जायजा लिया।
मौसम विभाग ने राज्य में अगले दो दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। शनिवार देर रात से जारी बारिश के कारण नदी किनारे बसे इलाकों में खतरा बढ़ गया है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे सतर्क रहें और अनावश्यक रूप से बाहर न निकलें।

You missed