Tue. Oct 14th, 2025
Spread the love

जनतानामा न्यूज़ अल्मोड़ा उत्तराखण्ड़

उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और अल्मोड़ा जनपद में जिला पंचायत चुनाव के प्रभारी धीरेंद्र प्रताप आज 30 जून को अल्मोड़ा पहुंचेंगे वह आज से राज्य में होने वाले जिला पंचायत चुनाव में अल्मोड़ा जनपद के प्रत्याशियों के चयन पार्टी की चुनावी रूपरेखा और रणनीति को लेकर जहां जिले का व्यापक दौरा करेंगे वहीं पार्टी के अल्मोड़ा जिले में सुविधा के लिए बनाए गए दो जिलों अल्मोड़ा और रानीखेत की जिला कांग्रेस कमेटी को भी संबोधित करेंगे ।


अल्मोड़ा रवाना होने से पहले प्रताप ने कहा कि वह लगातार अल्मोड़ा जनपद के नेताओं के संपर्क में हैं और उन्होंने आगामी जिला पंचायत चुनाव को लेकर पूर्व सांसद प्रदीप  टमटा पूर्व मंत्री गोविंद सिंह कुंजवाल पूर्व मंत्री रणजीत सिंह रावत पूर्व पार्टी उम्मीदवार गंगा पंचोली हार्मोड़ा जिला कांग्रेस के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह गुड्डू भाई रानीखेत कांग्रेस के अध्यक्ष दीपक किरोला समेत यहां के अधिकांश बड़े नेताओं से व्यापक चर्चा की है और संबंध में पे ब्लॉक अध्यक्षों से भी बात कर रहे हैं ।
उन्होंने कहा पार्टी में चुनाव को लेकर भारी उत्साह है और उन्हें उम्मीद है कि जिला पंचायत चुनाव में कांग्रेस एक बार फिर से जीत का  झंडा फहराएगी।

इससे पहले धीरेंद्र प्रताप उत्तर प्रदेश के नोएडा जनपद गए और वहां  अस्पताल में अस्वस्थता से जूझ रही  अल्मोड़ा जिला पंचायत की पूर्व अध्यक्ष और द्वाराहाट के विधायक मदन सिंह की धर्मपत्नी उमा सिंह बिष्ट का हाल-चाल जाना धीरेंद्र प्रताप ने विश्वास व्यक्त किया की उमा सिंह विश्व जल्द ही स्वस्थ होगी और अल्मोड़ा जनपद में जनता का पर्व की भांति योग्यता पूर्वक नेतृत्व करेंसी।

अल्मोड़ा जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह गुड्डू भाई ने यह जानकारी देते हुए बताया कि धीरेंद्र प्रताप 1 जुलाई को अल्मोड़ा और रानीखेत में सुबह और शाम को पार्टी नेताओं की बैठक लेंगे