Mon. Oct 13th, 2025
Spread the love

जनतानामा न्यूज़ अल्मोड़ा उत्तराखण्ड

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ, जिसमें कुछ युवक रेलवे फाटक, बनभूलपुरा के पास सार्वजनिक स्थान पर फाटक बंद होने के दौरान शराब पीते हुए आपस में झगड़ा-मारपीट कर रहे थे। इस अव्यवस्थित कृत्य से सार्वजनिक शांति भंग होने की स्थिति उत्पन्न हुई।


    
इस वायरल वीडियो का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा संज्ञान लेते हुए प्रभारी थानाध्यक्ष बनभूलपुरा  सुशील जोशी को सख्त कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।

     
प्रभारी थानाध्यक्ष द्वारा तत्परता दिखाते हुए वीडियो में दिखाई दे रहे व्यक्तियों की पहचान कर 04 युवकों

1. रोहित बिष्ट, निवासी नवाबी रोड, 2. क्षितिज सिंह, निवासी नवाबी रोड, 3. अमित, निवासी बिटोरिया, 4. दिलशाद, निवासी बागजाला, गोलापार को हिरासत में लिया गया। साथ ही मौके पर उपयोग की गई दोनों मोटरसाइकिलें, UK-04 AG 0164, UK-04 AJ 6237 को कब्जे में लेकर सीज किया गया।

      
उक्त सभी व्यक्तियों के विरुद्ध पुलिस अधिनियम के अंतर्गत चालान की कार्यवाही कर जुर्माना जमा करवाया गया।

जनपद नैनीताल पुलिस आमजन से अपील करती है कि सार्वजनिक स्थानों पर इस प्रकार की अराजकता करने से बचें, अन्यथा क़ानूनी कार्यवाही के लिए तैयार रहें।