Mon. Oct 13th, 2025
Spread the love

जनतानामा न्यूज़ अल्मोड़ा उत्तराखण्ड

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा जनपद में नशे के विरुद्ध प्रभावी अभियान चलाते हुए समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में नशे की रोकथाम हेतु अधिक से अधिक कार्रवाई करने के निर्देश दिये गये हैं। उक्त निर्देशों के क्रम में थाना थानाध्यक्ष चोरगलिया श्री राजेश जोशी व पुलिस टीम  द्वारा दिनांक 03 जुलाई 2025 को अवैध कच्ची शराब की तस्करी/परिवहन के 02 अलग-अलग मामलों में कार्यवाही कर 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया तथा उनके कब्जे से कुल 100 पाउच कच्ची शराब* बरामद की गई।


👉 दिनांक 03.07.2025 को थाना चोरगलिया पुलिस टीम द्वारा प्रतापपुर मोड़ के पास पुलिया के किनारे चेकिंग के दौरान सूरज सिंह पुत्र महेन्द्र सिंह, निवासी ग्राम डौराडाम, नजीमाबाद थाना किच्छा, जनपद ऊधमसिंहनगर को गिरफ्तार कर कब्जे से 50 पाउच अवैध कच्ची शराब बरामद की गई।
   
अभियुक्त के विरुद्ध थाना चोरगलिया पर मु0अ0सं0 68/25, धारा 60(1) आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।

गिरफ्तारी टीम:

1. हे0का0 पुष्कर सिंह
2. का0 शैलेन्द्र सिंह
3. का0 अंकुश चन्याल

👉 चोरगलिया पुलिस टीम द्वारा प्रतापपुर मोड़ से 200 मीटर हल्द्वानी की ओर बाईं ओर जंगल की तरफ
लखवीर सिंह पुत्र सुरजीत सिंह, निवासी ग्राम धौराडाम, नजीमाबाद, थाना किच्छा, जनपद ऊधमसिंहनगर मोटरसाइकिल संख्या UA06H-7877 (प्लेटिना) से 50 पाउच अवैध कच्ची शराब का परिवहन करते गिरफ्तार किया गया
    

अभियुक्त के विरुद्ध थाना चोरगलिया पर मु0अ0सं0 67/25 धारा 60(1)/72 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।

गिरफ्तारी टीम-

1. का0 उत्तम सिंह
2. का0 भारत भूषण
3. का0 राजेश सिंह