Tue. Dec 2nd, 2025
Spread the love

जनतानामा न्यूज़ अल्मोड़ा उत्तराखण्ड

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल के निर्देश पर दिनांक 05.07.2025 को थाना खनस्यूं पुलिस द्वारा लंबे समय से फरार चल रहे वारंटी बद्रीदत्त परगाई पुत्र सदानंद परगाई, निवासी ग्राम चमोली, थाना खनस्यूं, जनपद नैनीताल को पुलिस टीम द्वारा उसके निवास स्थान पर दबिश देकर गिरफ्तार किया गया।


   
उक्त अभियुक्त के विरुद्ध फौजदारी बाद संख्या 1671/24 अंतर्गत अपराध संख्या 15/25, धारा 115(2)/331(4)/351(2)/352 बीएनएस में थाना खनस्यूं में कार्यवाही प्रचलित थी।

पुलिस टीम –

1. अ0उ0नि0 नरेश कुमार
2. का0 राम सिंह राणा
3. का0 जयकिशन राणा