Tue. Oct 14th, 2025
Spread the love

जनता नामा न्यूज दिनेश भट्ट अल्मोड़ा उत्तराखंड

अल्मोड़ा।आज दिनांक 6 जुलाई 2025 को (मानस कुटीर) , दूंगा‌धारा अल्मोड़ा में एक बैठक को आयोजन किया गया जिसमें पांचवी अल्मोड़ा जिला योगासन स्पोर्ट्स चैंपियनशिप 2026 को आयोजित करने हेतु प्रबंध कार्यकारिणी समिति का गठन एवं प्रतियोगिता को आयोजन हेतु  अस्थाई समिति का गठन किया गया जिसमें विभिन्न कार्यों और जिम्मेदारियां को सोपा गया और इसके लिए आयोजन हेतु व्यवस्थाओं को करने के लिए सभी बिंदुओं (  महत्वपूर्ण बिंदुओं) पर गंभीरता से चर्चा कर उनका समाधान निकाला गया बैठक का मुख्य आयोजन मुख्य उद्देश्य यह भी रहा कि हम अपने जनपद के योग साधनों( खिलाड़ियों )को एक अच्छा मंच दे सके  अवसर तलाश कर उन्हें अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का मौका मिल सके और उनको तैयार कर अपने राज्य और राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए उन्हें प्रशिक्षित कर इस लायक बना सके कि अपने जिले का नाम राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर रोशन कर सके। प्रतियोगिता आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य खिलाड़ियों और खेल को योग को और अधिक प्रचारित और प्रसारित करने का और खेल नीति के तहत अनुशासन में खेल भावना का सम्मान करते हुए सभी को इसमें मौका देना और जन-जन को खेल के प्रति आकर्षित करना मुख्य उद्देश्य बैठक का रहा जिसमें विभिन्न पहलुओं पर चर्चा कर समाधान निकाला गया और एक अच्छी  रणनीति के तहत संयोजित और संगठित तरीके से प्रतियोगिता आयोजन करने का निर्णय लिया गया , श्री  जसोद सिंह बिष्ट ने जानकारी दी समिति का गठन इस प्रकार है।  जसोद सिंह बिष्ट जिला संयोजक, डॉ गिरीश सिंह अधिकारी जिला सचिव, श्री कमल कुमार बिष्ट) जिला कोषाध्यक्ष,) डॉ महेन्द्र सिंह महरा प्रतियोगिता संचालक प्रशासन, श्री रुप सिंह बिष्ट प्रतियोगिता संचालक समान्य, श्री अमीतेष जी प्रतियोगिता संचालक तकनीकी, श्रीमती राधा बिष्ट प्रतियोगिता संचालक अनुशासन, श्रीमती कविता बिष्ट रानीखेत प्रतियोगिता संचालक तकनीकी सहायक, डॉ धाराबल्लभ पांडे प्रतियोगिता संचालक आफिसियल डॉ भुपेंद्र बल्दिया प्रतियोगिता संचालक सोशल मीडिया। उत्तराखंड योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के तत्वावधान में शक्तियों का प्रयोग करते हुए केवल 5 th जनपदीय प्रतियोगिता 2025 के संचालन के लिए नितांत अस्थाई टीम बनाई गई है। आज की गठन समिति में कमल कुमार विश्व को पांचवी अल्मोड़ा डिस्ट्रिक्ट योगासन स्पोर्ट्स चैंपियनशिप 2025 के लिए प्रतियोगिता का  (आयोजन समिति) का (महासचिव) कमल कुमार बिष्ट (प्रबंधक )मानस पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा (पांचवी डिग्री ,ब्लैक बेल्ट) राष्ट्रीय रेफरी ,राष्ट्रीय पदक पदक विजेता को (आयोजन समिति) का महासचिव  एवं डॉ महेंद्र सिंह मेहरा (प्रधानाचार्य) हरि दत्त पेटशाली इंटर स्कूल चितई को अल्मोड़ा ( अध्यक्ष) आयोजन समिति का सर्वसहमति  से घोषित किया गया।