जनतानामा न्यूज़ अल्मोड़ा उत्तराखण्ड
एसएसपी अल्मोड़ा देवेन्द्र पींचा, द्वारा चलाई जा रही नई पहल “ऑपरेशन भल छौ” के तहत जनपद के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत निवासरत एकल बुजुर्गो व वरिष्ठ नागरिकों से समय-समय पर मुलाकात कर उनकी समस्याओं की जानकारी प्राप्त करते हुए हरसंभव सहायता प्रदान करने के निर्देश दिये गये है।

जिस क्रम में आज दिनांक- 06.07.2025 को अपर पुलिस अधीक्षक हरबन्स सिंह व सीओ अल्मोड़ा गोपाल दत्त जोशी के पर्यवेक्षण में निरीक्षक जानकी भण्डारी थानाध्यक्ष महिला थाना के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा एकल बुजुर्गों व वरिष्ठ नागरिकों से मुलाकात कर उनकी कुशल क्षेम की जानकारी प्राप्त की गयी और उसके द्वारा बतायी गयी समस्याओं का भी निस्तारण किया गया। साथ ही उन्हें जनपद,थाना के महत्वपूर्ण सम्पर्क नम्बर व हेल्पलाईन नंबर 112 की जानकारी देते हुए बताया कि आपको स्वास्थ्य या अन्य किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तत्काल हेल्पलाईन नंबरो पर जानकारी दें,पुलिस द्वारा आपको हरसंभव सहायता प्रदान की जायेगी।
अपने घर पर पुलिस को पाकर और सहायता हेतु पुलिस के आश्वासन से सभी बुजुर्ग व वरिष्ठ नागरिक अत्यंत प्रसन्न हुए उनके द्वारा पुलिस की पहल “ऑपरेशन भल छौ” को सराहा गया।